Bsc second year physics syllabus 2024 | कितना बदला | bsc 2nd year physics syllabus 2024
प्रिय विद्यार्थियों आपको यहां पर इस आर्टिकल में आपको bsc second year 2024 के new syllabus के बारे में बताया गया हैं । जिसमें आपको यह बताया गया है कि आपके bsc second year 2024 में physics का syllabus कैसा होगा ।
अगर कोई विद्यार्थी bsc first year को पास आउट करके bsc second year में आता है तो विद्यार्थी सोचता है कि हमारा Bsc second year का syllabus कैसा होगा । और आपको पता होना चाहिए कि आप किसी भी क्लास में एडमिशन लेते हैं तो आपको syllabus की जानकारी होना बहुत महत्वपूर्ण होता है
क्योंकि आप किसी भी subject के syllabus को read करने से पहले अगर सिलेबस को अच्छे से जान ले तो आपको अध्ययन करने में कोई भी परेशानी नहीं होती है ।
आपका syllabus से संबंधित सभी डाउट्स को क्लियर करने के उद्देश में यह आर्टिकल लिखा गया है।
आपको syllabus का अध्ययन कुछ point के अनुसार करना होगा जो कि निम्न है
जो point आपको दिए गए हैं अगर आप इनके अनुसार syllabus का अध्ययन करते हैं तो आपको Syllabus को समझने में कोई भी परेशानी नहीं होगी ।
आपका जो syllabus होगा वह syllabus निम्न point के अनुसार होगा I
1. Bsc second year में physics के कितने paper होंगे |
2. आपका जो पेपर होंगे उनके क्या नाम है।
3. आपको प्रत्येक पेपर में कितनी कितनी यूनिट होंगी ।
4. आपके प्रत्येक पेपर कितने कितने नंबर के होंगे|
5. आपको Paper को Exam में हल करने के लिए कितना समय दिया जाएगा ।
6.आपको Bsc second year physics paper me में पास होने के लिए कितने Number की आवश्यकता होगी ।
7.आपके paper में जो यूनिट होंगी उनमें कैसे टॉपिक होंगे ।
Note- आपको यहां पर इस आर्टिकल में सिलेबस के पेज भी मिल जाएंगे जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं जो कि नीचे दिए गए हैं।
अगर आप इन पॉइंट्स के अनुसार सिलेबस का अध्ययन करते हैं तो आप सिलेबस को कभी नहीं भूल पाते हैं ।
1. Bsc second year में physics के कितने paper होंगे ।
प्रिय विद्यार्थियों bsc second year में आपके physics के 3 पेपर होंगे |
Note -आपको इस वेबसाइट पर बीएससी सेकंड ईयर के सभी सब्जेक्ट के सिलेबस व बीएससी की सभी जानकारी उपलब्ध है
Bsc second year mathematics syllabus 2024 | कितना बदला | bsc second year mathematics new syllabus 2024 | Dawnload करें
👇👇👇👇👇👇👇
2. आपका जो पेपर होंगे उनके क्या नाम है
विद्यार्थियों आपके जो फिजिक्स में 3 पेपर होंगे उनके नाम निम्न होंगे |
Paper-I: Thermodynamics and Statistical Physics
Paper- ॥: Mathematical Physics and Special Theory of Relativity
Paper III: Electronics and Solid State Devices
3. आपको प्रत्येक पेपर में कितनी कितनी यूनिट होंगी |
प्रिय विद्यार्थियों आपके बीएससी सेकंड ईयर 2024 में फिजिक्स के 3 पेपर होंगे जिनमेंआपको 4 -4 यूनिट देखने को मिलेंगे प्रत्येक पेपर में
कुल आपको तीनों पेपरों में 12 यूनिट का अध्ययन करना होगा |
4. आपके प्रत्येक पेपर कितने कितने नंबर के होंगे|
आपके physics के 3 Paper होंगे जिनमें से paper first 33 number
Paper second 33 number
Paper third 34 number
कुल योग 100 नंबर का होगा |
5. आपको Paper को Exam में हल करने के लिए कितना समय दिया जाएगा |
आपको bsc second year 2024 में physics के पेपरों को एग्जाम में हल करने के लिए 3 - 3 घंटे का समय दिया जाएगा ।
6.आपको Bsc second year physics paper me में पास होने के लिए कितने Number की आवश्यकता होगी |
आपको बता दें कि आपके bsc second year में physics के 3 पेपर दिए गए हैं। जिनमें से आपका first paper 33 नंबर का होगा।
second पेपर 33 नंबर का होगा।
लेकिन आपका third 34 number का होगा ।
आपका कुल योग तीनों पेपरों का 100 number होगा। उन 100 नंबर में से आपको पास होने के लिए 36 नंबर की आवश्यकता होगी ।
अब आपके दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा कि हमको 36 नंबर कैसे लेकर आने है जैसे कि आपको 36 नंबर तीनों पेपरों में से 12 - 12 लेकर आने हैं या फिर 2 पेपर में से 18 - 18 लेकर आना है आपको नीचे यह भी बताया गया है
आपको bsc second year 2024 में physics के पेपरों कुल योग ( 33+ 33+ 34 =100 ) नंबर में से 36 अंक पास होने के लिए आपको लाने होंगे l
Note- 36 अंक तीनों पेपरों में से 12+12 + 12 = 36 अंक ला सकते हैं
या फिर दो पेपरों में से 36 अंक ला सकते हैं
जैसे कि
(0 ( 33 तक कितने भी ) + 18 + 18 = 36 )
या second paper मे 0-33 तक व first and third paper मे 18 + 18 = 36 अंक ला सकते है।
कुल मिलाकर आप तीनों पेपरों में से 36 अंक ला सकते हैं कहीं से भी pass होने के लिए ।
( paper 1st,+2nd +,3rd,- (0 से 33+18+18) , (18+0- से 33+18 ) , (18+18 +0 से 33 )
7.आपके paper में जो यूनिट होंगी उनमें कैसे टॉपिक होंगे l
आपके bsc second year 2024 में physics के जो पेपर होंगे जिनमें प्रत्येक Unit में कैसे topic होंगे आपको सभी नीचे दिए गए हैं
आपको जो नीचे Page दिए गए हैं उन Page को आपको Dawnload कर लेना है।
आपको पेज Dawnload करने के लिए पेज पर प्रेस करना है उसके बाद में आप Dawnload बटन पर क्लिक करके page Dawnload कर सकते हैं
प्रिय विद्यार्थियों आपको सिलेबस से संबंधित संपूर्ण जानकारी बता दी गई है
आशा है कि आपको आर्टिकल की जानकारी पसंद आई होगी कृपया इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों को शेयर करें अगर आपको syllabus को समझने में कोई भी समस्या हो तो आप कमेंट कर सकते हैं
Bsc second year chemistry syllabus 2024 | कितना बदला | bsc 2nd year chemistry syllabus 2024
👇👇👇👇👇
0 टिप्पणियाँ