Bsc second year physical chemistry important questions 2024 | रटलो पक्का आयेगें
Bsc 2nd year physical chemistry important questions 2024
Bsc 2nd year physical chemistry most
important questions 2024
hello dear students
आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होगा
क्योंकि इस आर्टिकल में आपको बीएससी सेकंड ईयर की होने वाली 2024 की एग्जाम के लिए बड़े ही महत्वपूर्ण क्वेश्चन बताएं गए हैं जिन्हें पढ़कर आप 2024 में बीएससी सेकंड ईयर में अच्छी परसेंटेज बना सकते हैं क्योंकि जो क्वेश्चन आपको यहां पर देखने को मिलेंगे वह क्वेश्चन हर साल रिपीट होने वाले क्वेश्चन होते हैं
जो क्वेश्चन आपके यहां पर बताए गए हैं यह क्वेश्चन
बीएससी सेकंड ईयर physical केमिस्ट्री के होंगे |
वे विद्यार्थी जो बीएससी में एडमिशन के बाद काफी टेंशन में है कि हम बीएससी में पास होंगे या फिर नहीं
तुम विद्यार्थियों को बिल्कुल टेंशन करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल में आपको जो क्वेश्चन बताए गए हैं उन क्वेश्चन को आप पढ़कर भी आसानी से पास होकर अच्छी परसेंटेज बना सकते हैं उसके लिए आपको आर्टिकल को बड़े ही ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।
आपको सभी क्वेश्चन नीचे आर्टिकल में दिए गए हैं
Q. गिब्स मुक्त ऊर्जा एवं हेल्महोल्ट्ज मुक्त ऊर्जा में अंतर स्पष्ट कीजिये।
Q . विद्युत रासायनिक श्रेणी के कोई तीन अनुप्रयोग समझाइये ।
Q. हेस के स्थिर उष्मा संकलन के नियम को उदाहरण सहित समझाइये ।
Q.सिद्ध कीजिये: Cp -Cv=R
Q.निम्नलिखित में से किन्ही दो को सिद्ध कीजिये।
- dA = Pdv- sdT
- dG = Vdp -sdT
- ΔG = ΔA + pdv
Q. आष्मागतिकी का प्रथम एवं द्वितीय नियम क्या है? उसकी सीमाएँ लिखिये।
Q. उष्माधारिता से क्या तात्पर्य है? स्थिर आयतन तथा स्थिर दाब पर किसी तंत्र की उष्माधारिता के लिये एक व्यंजक व्युत्पन्न कीजिये।
Q. कार्नो प्रमेय को सिद्ध कीजिये ।
Note- इस वेबसाइट पर आपको बीएससी second ईयर के सभी सब्जेक्ट के इंपोर्टेंट क्वेश्चन देखने को मिल जाएंगे जिन्हें पढ़कर आप 2024 में अच्छी परसेंटेज के साथ पास हो सकते हैं
Q आदर्श गैसों के मिश्रण के लिये एन्ट्रॉपी परिवर्तन की गणना कीजिये
Q.कार्नो चक्र' का वर्णन कीजिये तथा उष्मा इंजन की दक्षता के लिये एक व्यंजक व्युत्पन्न कीजिये।
Q स्थिर दाब पर किरचॉफ समीकरण की व्युत्पत्ति कीजिये
Q.सल्फर तंत्र को प्रावस्था आरेख बनाकर समझाइये।
Q .फैरिक क्लोराइड जल तंत्र का प्रावस्था आरेख बनाकर समझाइये ।
Q.zn-mg तंत्र का प्रावस्था आरेख बनाइये।
Q.हेनरी का नियम समझाइये ।
Q. लेम्बर्ट - बीयर का नियम समझाइये ।
Q.निम्नलिखित पदों में से किन्ही दो की समसारयेः-
ⅰ) प्रावस्था एवं घटक
ii) हिमांक मिश्रण एवं स्थिर क्वथनांकी मिश्रण
iii) सर्वांगसम गलनांक एवं असर्वांगसम गलनांक
Q. फ्रैंक - कॉण्डोन सिद्धांत को समझाइये।
Q. वर्णोत्कर्षी विस्थापन, वर्णोकषी विस्थापन, अतिवर्णक प्रभाव एवं अधोवर्णक प्रभाव की व्याख्या कीजिये।
Q. बफर विलयनों की PH गणना करने के लिये हेण्डरसन समीकरण को व्युत्पन्न कीजिये ।
Q. ग्रोथस-ड्रेपर का नियम समझाइये
स्टार्क - आइन्स्टीन प्रकाश रासायनिक तुल्यता के नियम को स्पष्ट कीजिये।
Q. प्रतिदीप्ति एवं स्फुरदीप्ति के मध्य विभेद कीजिये।
Q. प्रबल विद्युत अपघट्यों के लिये डिवाई - हकल आजसागर समीकरण की विवेचना कीजिये।
Q. कोलराऊँस नियम व अनुप्रयोग समझाइये ।
Q . अभिगमनांक क्या है? अभिगमनांक निर्धारण की हिटॉर्फ विधि को समझाइये।
Q ओस्टवाल्ड तनुता के नियम के लिये व्यंजक व्युत्पन कीजिये।
Q. विशिष्ट एवं तुल्यांकी चालकता को समझाइये।
Q. बेद्युत कण संचलन प्रभाव को समझाइये।
Q . संचारण के विद्युतरासायनिक सिद्धांत को बताइये
Q.मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड का संक्षिप्त विवरण दीजिये
Q. अम्लीय एवं क्षारीय बफर की क्रियाविधि समझाइये।
Dear students आपको आर्टिकल में सभी Questions बता दिए हैं आपको इन क्वेश्चन को सही से अध्ययन करना है और आशा है कि आपको आर्टिकल की जानकारी पसंद आई होगी कृपया इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों को शेयर करें जो की bsc second year में अध्ययन कर रहे हैं
Thanks For Watching.......
0 टिप्पणियाँ