Header ads

प्रकाश का इलेक्ट्रिक प्रभाव किसे कहते हैं

 प्रकाश का electric प्रभाव किसे कहते हैं प्रकाश का विद्युत प्रभाव  क्या है (photoElectric Effect ) प्रकाश का इलेक्ट्रिक प्रभाव किसे कहते हैं  in Hindi 


इस आर्टिकल में आपको प्रकाश के विद्युत प्रभाव के बारे में बताया गया है इसके बारे में आपको यह बताया गया है कि प्रकाश का विद्युत प्रभाव किसे कहते हैं और यह क्या होता है 

इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें जिससे आप जान सकेंगे हैं कि प्रकाश का विद्युत प्रभाव क्या होता है और किसे कहते हैं

प्रकाश विद्युत प्रभाव (photoelectric Effect ) : -

जब किसी उचित तरंग-दैर्ध्य के प्रकाश की कोई किरण (उदाहरणार्थ, पराबैंगनी, ultraviolet) किसी धात्विक सतह से टकराती है तो धातु सतह से इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित होने लगते हैं ( चित्र A )  इस प्रभाव को प्रकाश-विद्युत् प्रभाव (Photoelectric Effect ) कहते है ।

अर्थात "किसी प्रकाश की किरण द्वारा किसी धात्विक सतह से इलेक्ट्रॉन का उत्सर्जन प्रकाशविद्युत् प्रभाव कहलाता है।" 


प्रयोगशाला मे इसे ( चित्र B ) दिये गये सरल उपकरण द्वारा प्रदर्शित किया जा सकता है। इस उपकरण में एक पॉलिश में की हुई जिंक की प्लेट को स्वर्ण पत्र विद्युत्दर्शी के साथ तार द्वारा जोड़ दिया जाता है। अब इस धातु की प्लेट पर आर्क प्रकाश द्वारा फोटॉन गिराए जाते हैं। फोटॉन के प्रभाव से धातु की प्लेट से इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित होते हैं जिससे विद्युतदर्शी के स्वर्ण पत्र खुल जाते हैं। इन उत्सर्जित इलेक्ट्रॉनों को प्रकाश इलेक्ट्रॉन (photoelectrons) कहते हैं और इनकी ऊर्जा धात्विक सतह पर गिरने वाली आपतित किरणों की आवृत्ति के समानुपाती (proportional) होती है। प्रति सेकण्ड उत्सर्जित होने वाले प्रकाश-इलेक्ट्रॉनों की संख्या आपतित विकिरणों की तीव्रता पर निर्भर करती है। यह प्रभाव कुछ धातुओं द्वारा दृश्य प्रकाश (visible light) में भी दर्शाया जा सकता है किन्तु अधिकांश धातुएं पराबैंगनी (v) प्रकाश में ही यह प्रभाव दर्शाती हैं। सीजियम, जो कि निम्नतम आयनीकरण ऊर्जा वाला क्षार धातु है, बहुत आसानी से इलेक्ट्रॉनों को उत्सर्जित कर देता है और इसीलिए यह फोटोइलेक्ट्रिक सेल बनाने के काम में लिया जाता है।


आर्टिकल में आपको प्रकाश विद्युत प्रभाव के बारे पूरी में जानकारी बता दी गई हैं

इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को शेयर करें ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu